Jump to content

इनक्यूबेटर:आई॰ एस॰ ओ॰ ६३९

From Wikimedia Incubator

विकिमीडिया खुद तय नहीं करता है कि भाषा क्या है और बोली क्या है। हम आई॰ एस॰ ओ॰ 639 मानक का पालन करते हैं। प्रत्येक विकिमीडिया भाषा संस्करण में एक मान्य आई॰ एस॰ ओ॰ 639-1 या आई॰ एस॰ ओ॰ 639-3 कोड होना आवश्यक है। हरेक आई॰ एस॰ ओ॰ 639-1 वाली भाषा का एक आई॰ एस॰ ओ॰ 639-3 कोड भी है लेकिन इसका विपरीत ग़लत है।

अगर एक 639-1 कोड उपलब्ध है तो उसी का उपयोग करना चाहिए नहीं तो आई॰ एस॰ ओ॰ 639-3 कोड का उपयोग किया जा सकता है। अगर दोनों ही उपलब्ध नहीं है तो विकिमीडिया में उस भाषा का कोई भविष्य नहीं। आप भाषाओं के लिए कोड का अनुरोध कर सकते हैं लेकिन इसमें ज़्यादा वक़्त ख़र्च हो सकता है।

उन कोड सूची हेतु कुछ कड़ियाँ यहाँ दी गई है।

इन्हें भी देखें

  • Special:SiteMatrix – मौजूदा विकिमीडिया विकियों की सूची