Wn/hi/चीन के सुपरकम्प्यूटर ने कार्यारम्भ किया

From Wikimedia Incubator
< Wn‎ | hi
Wn > hi > चीन के सुपरकम्प्यूटर ने कार्यारम्भ किया

शुक्रवार, २० जनवरी २०१२

चीन के सुपरकम्प्यूटर, सनवे ब्लूलाइट ने आधिकारिक रूप से काम करना आरम्भ कर दिया है। चीन का यह सुपरकम्प्यूटर पूरी तरह घरेलू प्रौद्योगिकी से निर्मित है और विश्व का सबसे तेज़ सुपरकम्प्यूटर है। इस सुपरकम्प्यूटर में लगे हुए माइक्रोप्रोसेसर चीन में ही निर्मित हैं और यह सुपरकम्प्यूटर पति सेकिण्ड एक हज़ार खरब या एक पेटाफ़्लॉप गणनाएँ कर पाने में सक्षम है। यह सुपरकम्प्यूटर पूर्वी चीन के जिनान नगर के राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग केन्द्र में रखा हुआ है।

यह कम्प्यूटर पिछले वर्ष सितम्बर में प्रतिस्थापित किया गया था और आधिकारिक उपयोग से पूर्व तीन महीनों तक परीक्षण में था। इस कम्प्यूटर को बनाने वाला चीन, अमेरिका और जापान के बाद विश्व का तीसरा ऐसा देश है जिसने पूरी तरह से घरेलू प्रौद्योगिकी के बल पर सुपरकम्प्यूटर विकसित किया।

स्रोत[edit | edit source]