Wn/hi/इज़राइल के रक्षामन्त्री ने कहा अभी दूर है ईरान पर हमला

From Wikimedia Incubator
< Wn‎ | hi
Wn > hi > इज़राइल के रक्षामन्त्री ने कहा अभी दूर है ईरान पर हमला

बुधवार, १८ जनवरी २०१२

ईरान के नाभिकीय कार्यक्रम को लेकर जारी विवाद के बीच इज़राइल के रक्षामन्त्री ने बुधवार को कहा कि इस मुद्दे को लेकर ईरान के नाभिकीय ठिकानों पर अग्रकय हमले अभी दूर हैं। अमेरिका द्वारा पिछले दिनों ईरान के नाभिकीय कार्यक्रम को लेकर उसपर आर्थिक प्रतिबन्ध भी लगाए गए हैं क्योंकि इज़राइल और पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान के नाभिकीय कार्यक्रम का उद्देश्य परमाणु बम तैयार करना है नाकि ऊर्जा आवश्यकताएँ पूरी करना।

इज़राइल का मानना है कि ईरान द्वारा परमाणु बम बना लेने के बाद इज़राइल के अस्तित्व के लिए खतरे की घण्टी बज उठेगी क्योंकि ईरान खुलम खुला इज़राइल को विश्व मानचित्र से मिटाए जाने की बात कह चुका है।

इस बीच रूस के विदेशमन्त्री सर्गेई लावरोव ने चेताया है कि ईरान पर किसी भी प्रकार का हमला प्रलयंकारी होगा और इसके बहुत घातक परिणाम हो सकते हैं।

स्रोत[edit | edit source]